Total Pageviews

Tuesday, 3 December 2024

तु कौन है बस एक बार प्रकट कर


तुझे राम कहुं या शिव कहुं
तुझे विष्णु कहुं या कृष्ण कहुं
इश्वर क्या मैं तुझे देवी कहुं
ये मुझे पता है तु अस्तित्व में है
ये मुझे नहीं पता,तू कौन है, कैसा है
किस रुप में हे इश्वर तुझे देखु मैं
किस रुप में हे इश्वर तुझे पुजु मैं
पिंड में तू, ब्रम्हांड भी तू
हर क्षण में तू,कण कण में भी तू
आदि तू ,अंत तू, अनादी भी तू
सचर में तू ,अचर में तू ,चरचर में भी तू ही तू
तु हर कहीं है पर कहीं नही
इंद्रियों के परे है तू
मन बुद्धि के भी परे है तू
जहाँ सोचू वहॉं है बस तु ही तू
जहाँ देखु वहॉं है बस तु ही तू
क्या ते रे सिवा कुछ है भी यहाँ ?
बस तु ही तू और कुछ नहीं यहाँ
ऐसा है जब तो  एक कृपा कर इश्वर
अपने आपको तु मुझसे प्रकट कर
चाहे तो फिर अस्तित्व तेरा ईश्वर
क्षण के लिए तू मुझसे विलग कर
मगर ये कृपा कर इश्वर कृपा कर
अपने आपको तु मुझसे प्रकट कर
तु कौन है बस एक बार प्रकट कर
तु कौन है बस एक बार प्रकट कर

 

मंगलवार, /१२/२४१५:१० hrs.
अजय सरदेसाई (मेघ)
 

No comments:

Post a Comment